Tuesday, 10 March 2015

जाने कहाँ है वो मुकाम




जाने कहाँ है वो मुकाम के जहाँ पहुँच कर
दुनिया के उसूलों के काबिल कह खुद को बहलाते हैं

कभी एक ख़ाक में जा घुलता है पानी का कोई छींटा
ऐसे धार में शामिल हो खुद को सभ्य हम कहलाते हैं

है लड़ती हद से अनहद से हर रोज़ ही खुदी मेरी 
कि यहाँ ये पामाल करके सपने , कुछ तो पाते हैं

सिर्फ चेहरे का नूर ही नहीं किये देता है अँधा
तिजारतों में बिकते ईमान , करवटें बदलते इरादे हैं


हैं जीते वही बेशक के जो हैं आज़ाद इन चोंचलों से
पर रहे याद की बिना मरे नहीं ये जन्नत कभी पाते हैं

No comments:

Post a Comment