Tuesday 23 July 2013

पतंग





मैं  एक पतंग हूँ
    रंगों की कमी नहीं मुझको
मेरे आसमां की मैं उमंग हूँ
     मैं एक पतंग हूँ ।



इस हवा से गहरा नाता है मेरा ,
कभी शत्रु कभी मित्र का रूप रख आती है,
पर जब ये नहीं आती है … तब मेरी ही कीमत
नहीं किसी ने आंकी है ।

एक  मासूम खिलखिलाहट का मैं संग हूँ,
मैं एक पतंग हूँ ।



रण-क्षेत्र में ,प्रतिद्वंदियों से जो भिड जाऊं,
 अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते तुम मेरी गति का ,
अपन साथ बांध कर उडती हूँ मैं ,
किसी की मदमस्त  आकांशाओ की लतिका । 

किसी कुंठित मन में उठती मैं जीत की तरंग हूँ । 
मैं एक पतंग हूँ । 




मेरी आज़ादी की मिसाल देते लोग,
पर डोर किसी और के हाथ,
वो मेरे "मार्ग-दर्शक" कहलाते हैं  
मैं राह भटक न जाऊं कहीं ,
ये कह कर मेरे मन को बहलाते हैं । 

किसी आज़ादी के लिए छिड़ी मैं एक जंग हूँ । 
मैं एक पतंग हूँ । 




पूरा आसमां मैं नाप लेना चाहती हूँ ,
हवाई बाँध तोड़ कर,
अपनी  राह की स्वामिनी जो बन गई मैं भी,
तो मरे हुनर की पताका भी लहराएगी कभी । 

सच कहूँ तो तुम्हार ही मन का मैं कोई अंग हूँ । 
मैं एक पतंग हूँ । । 

No comments:

Post a Comment