Monday 28 July 2014

वक़्त

जो आज है ,
वो कल में बदल जाएगा ,
ये एक वक़्त है,
कल वो वक़्त आएगा |

अभी इच्छाओं का ढेर है,
आशाओ का मेला,
उम्मीदों की जंजीरें हैं,
प्रश्नों का है रेला,
आज दुनिया को मेरी फिक्र है,
कल शायद कोई पूछने भी नहीं आएगा,
जो आज है ,
वो कल में बदल जाएगा ,
ये एक वक़्त है,
कल वो वक़्त आएगा |  

अनंत को निहारती नज़रें,
आप-धापी से गुज़रती राह,
अध-खुली खिड़की की रौनक,
बेफिक्री की चाह,
आज हुई जान-पहचान इस समय से,
कल मन इसकी आदत का वास्ता दे जाएगा
जो आज है ,
वो कल में बदल जाएगा ,
ये एक वक़्त है,
कल वो वक़्त आएगा |

चारों ओर है खामोशी,
भीतर तूफ़ान की तैयारी है,
ऐसे नहीं तो वैसे सही ,
पर ये रात बड़ी भारी है,
उजियारे की मारी रात है,
कदम तो लड़खड़ाएगा, 
और जो आज है,
वो कल में बदल जाएगा,
ये एक वक़्त है,
कल मेरा वक़्त आएगा ||

Thursday 24 July 2014

... तो फ़र्क पड़ता




मेरे चेहरे के उजाले क्यूँ तुमको बुलाते हैं ?
कभी मेरे मन का अँधेरा रिझाये तो फ़र्क पड़ता..


यूँ उगते हुए सूरज को निहारा सबने ..
कभी छिपते को सर झुकाते तो फ़र्क पड़ता..


तुम्हारे दिन ने अनेक चेहरो पे मुस्कान देखी है
कभी इस रात में सिलवटें गिन पाते तो फ़र्क पड़ता..


दोस्ती दर्द दरियादिली सभी देखा हमने
महसूस न हो जब कुछ,तब आह सुन जाते तो फ़र्क पड़ता..


राहें महकती थी, बागों में जब बहारें बिखरी थीं
पतझड़ में कोई तितली ही मानते तो फ़र्क पड़ता..


मेरी मुस्कान ठगती है दुनिया भर क चोचले..
लबों में दबी शिकायतों को सिल पाते तो फ़र्क पड़ता..


मुझे अब फ़र्क नहीं पड़ता , इसके आने उसके जाने से
'गर ठहाकों में ना गुम जाती हिचकियाँ तो फ़र्क पड़ता..

A poem by Surya Kumar Pandey





गॉंव में मैं गीत के आया, मुझे ऐसा लगा ,

मेरा खरापन शेष है .. 




वृक्ष था मैं एक , पतझड़ में रहा मधुमास सा ,

पत्र - फल के बीच यह जीवन जिया संन्यास सा ,


कोशिशें बेशक मुझे जड़ से मिटने की हुई ,


मेरा हरापन शेष है !




सीख पाया मैं नहीं इस दौर जीने की कला,

घोंट पाया स्वार्थ पल को भी मेरा गला ,


गागरें रीतीं न मेरी किसी प्यासे घाट पर ,


मेरा भरापन शेष है !

- Surya Kumar Pandey

ज़िन्दगी






एक ज़िन्दगी बिखरी पड़ी है हर कदम पर,
हम चले जा रहे हैं बेखबर

झूठ मूठ के चोचले
ना तेरे, ना मेरे घोंसले.. 

किस तरह एक ज़िन्दगी ज़ाया किये दे रहे हैं !!

Wednesday 23 July 2014

The Marriage thing and the difficult me :P ... A tribute from My bestie to me.. :P




This the reality check in fact.... This is the post my bestie wrote on facebook for me and see such a back-breaking task it is for me... ! Even she knows it well.. Life seems impossible.. Though its a satire only... but creates a concern as well.. 
Would come back with more soon.. till then bye .... :)





Monday 7 July 2014

Does it really happen ?





hmm... I don't know really , what's making me write this on such a beautiful morning and also that out of where such an aberrant thought popped up !
The story is that after all the bounces , ado's and mixup mystifications i witnessed taking shape and then messing it, abruptly in my life and some more people's life as well , I feel .. how difficult it is to fall in love..! or should say to "Simply fall in love " ! Its not simple in any case as it has to come with lots of compromises and settlements and one can't just fall in love simply for the reason that you only love someone.. it's a "go fifty-fifty deal" ! I think understanding the other person and keeping it easy as pie is all required without requiring any change in the person you decided to love in the very first go but how this feel changes into a long list of non-sense expectations which are not even obligatory to live and feel in high spirits as the fact is only air is needed to live.. specifically the oxygen and nothing else !!!!

To make oneself worthy to live in society .., normal people like me are required to consider a lot of facets to actually make our heart ready to love someone. Some of the major aspects are.. for example : the guy has to be from my community only as in the other case families won't accept it and he won't be able to be my groom ever and in India marriage is the ultimate agenda to prove a love successful.. (remember anjali saying in kuch kuch hota hai.. "mera pehla pyaar adhoora reh gaya !! " as rahul was going to tie knots with tina.!! Mr. Karan Johar donated so many witty notions..! ThankYou! :P ) . Another straight stuff is that sometimes marriage is the only "driving-force" to make you , take a header headlong jump into the emotion called love ., as they say if you would tie knots then love would automatically hook you up with each other. What if it never happened ? There would be no answer to it.. then its all your affair !  What i feel is that either you fall in love or not .., but this landing is comic! Possibility is that you may end up somewhere in mid .. and then its all your affair alone ! By this i don't intend to buoy up love marriage of course ! The point is the pointlessness of falling in love . A strange kind of uneasiness , comedown or overthrow probably it is for me. I am neither a non-believer or something like that nor do i ever felt less-loved. Shivji has a special grace on me and even i myself have a profusion of love-reserve in heart but still .. its an onerous job !
Besides the recollections of my 'delicate years' when days were full of fights, brawls and affrays , whereby i was found , entangled into some guy and pulling his hair , using all my might , sinew and "nails" to give my enemy a hard time ... there are certain other things as well for what i consider myself a stouthearted and nervy person. Even my childhood had a wide contrast..! At one moment i was this furious and on the other i was very serene, composed , all ready to drown in my favorite story books. Same personality clash i face now.. and still life is awesome ! ;)

I wonder if like bollywood first-sight-love even exists !Yes ! i agree that there can be first-sight infatuations or fad or something like a newest wrinkle over the surface of heart which would fade away as soon as the time-iron or reality check would take a toll.. but i feel love has nothing to do with the skin-color , or killer-looks or accomplishments of a person. Somehow i like the simple version of things and same line of thoughts applies here.
Love takes time to grasp me into it and I really admire people who takes less time to hammer out a deal and get the act together about it as life is already not with enough days to deal with other hassels and contentions. Why to decay it like this ? But still i wonder.., does it really happen..! and if it would ever make a sense for me as well !?! would definitely share the awe ... :)

Sunday 6 July 2014

ज़्यादा कुछ और नहीं...

ज़्यादा कुछ और नहीं.,
बेहतर बन जाऊँ याद हि मैं...
बेवक्त कि दस्तक बन मन में ,  कुछ तो हाल बताऊँगी । ।


न साया , न फ़ितरत...,
न हर कदम कि मैं राह बनूँ...
बस किसी से न कहना तुम..
जो आस पास मैं आन बसूँ...
जग हँसाई के नज़दीक ही कुछ
सिला गज़ब तुम पाओगे
और आख़िर में खुद कि ही,
नादानी पे मुरझाओगे ।

ज्यादा कुछ और नहीं..
बेहतर बन जाऊँ आवाज़ ही मैं..
ऊँची उठ उठ कर मैं.. लोगों का ध्यान बँटाऊँगी । ।

प्यार मोहब्बत कि छोड़ो
तुम दो पल बस अपने देना
मेरा दिल रखने कि ख़ातिर
उधार के कुछ ख़्वाब बोना
कह कर ऊँची आवाज़ में तुम
बस दुनिया का जी बहलाओगे
मेरा क्या जाने लायक अब रहा
क्या तुम ये खटास सह पाओगे ?


ज़्यादा कुछ और नहीं ,
बेहतर बन जाऊँ लाज ही मैं
इज़्ज़त की रखवाली करते, चाहे शहीद हो जाऊँगी । ।


किस्मत की गाँठों से परे
मैंने तुमको बुना ख़ुद में
जाने कब ये लम्हे
तारीक बने तेरी सुध में
घुँगरू सी बजती पैरों में
बेड़ीयों की शक्ल की ये पायल
मुँह से चाहे न आवाज़ आई
पर भीतर है कोई घायल ।

ज़्यादा कुछ और नहीं
बेहतर बन जाऊँ साज़ ही मैं
ले कर ज़ख्म खुद पर, संगीत सुरा लुटाऊँगी । ।


कुछ किस्से और कुछ बातें
मेरे दामन की नेमतें
और ख़याल करने की तुम
ना ही उठाओ अब ज़हमतें
मुझमें ज़ुर्रत पर बाकी है
रेशम नहीं, मेरी रात खाकी है
कल नया नवेला सूरज सजाना
खिड़की के कोने ने भी हाँ की है ।


ज़्यादा कुछ और नहीं
बेहतर बन जाऊँ आज ही मैं,
जो बीत गया तो भी , सीख बन साथ रह जाऊँगी । ।


उड़ता फिरता तेरे घर में
मदहोश सा मन कम्बख़त
किस रोज़ था बारिश का मौसम
लिखावट में बोलता तेरा वो ख़त
मैं छुप कर सबसे मुस्काती सी
उँगली में लट लिपटाती सी
हर शब्द पे कुछ इठलाती थी
खुद को हसीन बतलाती थी ।


ज़्यादा कुछ और नहीं
बेहतर बन जाऊँ काँच ही मैं
ख़ाक को गले लगा कर भी, न ख़ाक में शामिल कहलाऊँगी । ।


वो रस के दिन और रस की रात
धूप में पड़ी छोड़ देना
काग़ज़ -पत्ती में लिपटी यादें
बरसात में ही निचोड़ देना
नमुराद लफ्ज़ मुँह तक आए..
तो घूँट बना पी जाना तुम
कोइ खास नहीं, भूलो ऐसे
यूँ सांझ ढले जैसे मद्द्धम ।


ज़्यादा कुछ और नहीं
बेहतर बन जाऊँ आभास ही मैं
रंग बदलते मौसम का रंग तुम्हें बतलाऊँगी..। । 

Wednesday 2 July 2014

कुछ मसले....

कुछ मसले तुझसे कहने के
कुछ मसले बस चुप रहने के ।


कुछ मसले पल भर की मुस्कान
कुछ मसले बस जैसे पहचान ।


कुछ मसले उम्मीदों के घर
कुछ मसले मायुसी के मंज़र ।


कुछ मसले इंतज़ार की आड़
कुछ मसले हैं नखरों की बाढ़ ।


कुछ मसले पानी का ज़र्रा
कुछ मसले आसमान गहरा ।


कुछ मसले लत्ते कपड़े की फ़िक्र
कुछ मसले हैं बंगलों का ज़िक्र ।


कुछ मसले आंखों का पानी
कुछ मसले हँसी है रूमानी ।


कुछ मसले नज़दीकी के घर
कुछ मसले दूरी के क़हर ।


कुछ मसले "उसकी"  टेढ़ी नज़र
कुछ मसले हालातों के सर ।


कुछ मसले हैं हल के नज़दीक
कुछ मसले माँगे खात्मे की भीख ।


कुछ मसले आंखों की ज़ुबान
कुछ मसले माँगे खुद का बखान ।


कुछ मसले परिन्दों की वापसी
कुछ मसले विदेश की छाप सी ।


कुछ मसले खोजें कॉफ़ी की मेज़
कुछ मसले वक्त से भी तेज़ ।


कुछ मसले तेरी राह ताकते
कुछ मसले बस एक बोल को झांकते ।


कुछ मसले बिन कहे भी समझो
कुछ मसले.. अबके न जल के बुझो । ।